मऊ। डिजिटल वॉलंटियर ग्रुप में आपत्तिजनक सामग्री भेजने के आरोप में मऊ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक लगातार ग्रुप में आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट कर रहा था, जिसके बिना पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि मामला सरायलखंसी थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस द्वारा डिजिटल वॉलंटियर ग्रुप संचालित किया जाता है। ग्रुप में क्षेत्र के जागरूक युवाओं और पुलिस को जोड़ा गया है, जिससे पुलिस को किसी भी अराजकता, अपराध या समस्या की सूचना मिल सके।
अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सरायलखंसी थाना के डिजिटल वॉलंटियर ग्रुप में मंगलवार को आपत्तिजनक सामग्री भेजी गई थी। सामग्री भेजने वाले व्यक्ति के बारे में पता करके पूछताछ की गई, जहां पता चला कि प्रद्युम सोनकर नाम का व्यक्ति उसका मोबाईल चला रहा था और उसी ने फोटो भेजे थे। वहीं मामले की जांच करके आपत्तिजनक पोस्ट करने के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है,जहां उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने जनता से आग्रह किया कि डिजिटल वालंटियर ग्रुप समस्याओं से पुलिस को अवगत कराने के लिए बनाया गया है। यदि कोई आपत्तिजनक सामग्री भेजता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
