वाराणसी। उत्तर प्रदेश में आए दिन बदमाश पुलिस के लिए नई चुनौती बनते जा रहे हैं। बदमाशों के अंदर पुलिस का खौफ नहीं दिख रहा है। ताजा मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी का है, जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिससे युवक घायल होकर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया है और पुलिस को सूचना दी है।
जानकारी के मुताबिक वाराणसी के कोतवाली थाना अंतर्गत ब्रह्मा घाट पर बदमाशों ने बीजू यादव नामक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया। गोली लगते ही युवक जमीन पर गिर पड़ा। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। लोगों ने जब मौके पर जाकर देखा तो बीजू यादव जमीन पर गिरा पड़ा था, जिसे लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
