वाराणसी। राजातालाब में तड़के सुबह सड़क पार कर करते हुए बस की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए पंडित दीनदयाल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि राजातालाब निवासी उमेश सुबह सड़क पार कर के सब्जी लेने जा रहा था। तभी सामने से आ रही रोडवेज ने उमेश को टक्कर मार दिया। टक्कर लगने से उमेश गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में चीख पुकार मच गया। मृतक की दो बेटी और एक बेटा है। अब ऐसे में परिवार का सहारा कौन बनेगा। ये सबसे बड़ी चिंता का विषय है।
