फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। अभी बीते रविवार को ही संभल में दो पक्षों में दीवार बनाने को लेकर मारपीट हो गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। वहीं मंगलवार को दंबगों ने सरे बाजार एक युवक को पीटा दिया। युवक को पीटते हुए दंबगों की लाइव तश्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के पंचाल घाट चौकी का है, जहां एक युवक दुकान में बैठा हुआ था। तभी कुछ दबंग वहां आये और युवक को पीटने लगे, जिसका लाइव फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
बता दें कि शहर की कमान जब से नये कोतवाल देवेन्द्र दुबे ने संभाली हैं। तब से दबंगों के हौसले और बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि प्रशासन दबंगों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है।
