जौनपुर। एक तरफ जहां साक्षरता मिशन के द्वारा सरकार बच्चों को शिक्षित करने का अभियान चला रही है। इसी कड़ी में योगी सरकार बच्चों को अंग्रेजी सीखाने के लिए एक अनूठे पहल की शुरुआत की है। ये पहल का नाम है रेडियो। जी हां आप सोच रहे होंगे रेडियो से बच्चे अंग्रेजी कैसे सीखेंगे? तो हम आपको आज ऐसे ही एक विद्यालय के बारे में बताने जा रहे हैं जहां टीचर बच्चों को रेडियो के माध्यम से अंग्रेजी सीखा रहे हैं। अच्छी बात ये हैं कि बच्चे भी पूरे मन से अंग्रेजी सीख रहे हैं।
आपको बता दें कि योगी सरकार ने प्राइमरी स्कूल के बच्चों की अंगेजी ठीक करने के लिए एक नया तरीका निकाला है। 2 सितंबर से रेडियो के माध्यम से बच्चों को अंगेजी सीखने के लिए एक नई मुहिम चलाई जा रही है। इसमें बच्चों को रोचक तरीके से अंग्रेजी सिखाने के लिए लर्निंग रिसोर्सेज की सहायता ली गयी है।
2 सितंबर से ‘आओ अंग्रेजी सीखें’ नामक कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडिया पर प्रसारित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम उच्च प्राथमिक स्कूलों और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) के कक्षा सात के विद्यार्थियों के लिए प्रसारित किया जा रहा है। ये कार्यक्रम सुबह 11 से 11.15 बजे तक प्रसारित किया जा रहा है। 120 कड़ियों के इस कार्यक्रम में बच्चे अंग्रेजी को बहुत आसानी से सीख सकते हैं।
इसी कड़ी में सिरकोनी ब्लाक के सुल्तानपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 7 के बच्चों ने रेडियो के माध्यम से अंगेजी सुनकर सीख रहे हैं । वहीं बच्चों का कहना है कि उनके अंदर अंग्रेजी को लेकर जो डर था वो अब ख़त्म हो रहा है। बच्चे रेडियो के माध्यम अंग्रेजी बहुत मन से सीख रहे हैं।
वहीं प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक आताफब आलम ने कहा कि यह प्रोग्राम बहुत ही अच्छा है। अगर इस पर सही मायने में काम किया जाता है तो बच्चों के अंदर इसका प्रभाव देखा जा सकता है। धीरे धीरे बच्चों में थोड़ा थोड़ा प्रोग्रेस होता दिखाई दे रहा है, साथ ही उनके अंदर सीखने की लालसा पैदा हो रही है। वहीं बच्चों में अंगेजी के प्रति डर भी कम होता है।
