रिपोर्ट- अनुज जायसवाल
वाराणसी। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस आज पूरे विश्व में मनाया जा रहा है, जिसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में जन जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली को कैंट विधानसभा के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मनोचिकित्सक डॉ मेघ राज झंवर ने कहा कि रैली का मुखय उद्दशेय लोगों को मानसिक बीमारियों के प्रति जागरूक करना हैं।
बता दें कि 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के रूप में पूरे विश्व में मनाया जा रहा है, जिसको लेकर छात्राओं ने रैली निकाली। वहीं मनोचिकित्सक डॉ मेघ राज झंवर ने कहा कि इस तरह के निरंतर कार्यक्रम से ही समाज को जागरूक किया जा सकता है। साथ ही रैली में कई प्रकार के मानसिक स्वास्थ्य आधारित बैनर और पोस्टर मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। जागरूकता रैली देवी संस्ठान से शुरू होकर चेतमणी चौराहा, रवींद्रपुरी, सोनारपुरा, मदनपुरा से होते हुए दशाश्वमेध घाट पर समाप्त हुई।
