जौनपुर। रविवार को जिले के जागनपुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक अधेड़ महिला 40 फीट गहरे कुएं में गिर गई। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। वहीं मौके पर एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है।
बता दें कि जागनपुर गांव के भैरोपुर गांव निवासी अरुण यादव की पत्नी शोभावती (45) रविवार की सुबह अपने घर से निकली थी। जैसे ही मिट्टी से ढके हुए कुएं के पास पहुंची तो वो 40 फीट गहरे कुएं में सरक गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी से खुदाई शुरू करा दी, लेकिन सफलता न मिलने पर प्रशासन ने एनडीआरएफ टीम को बुलाया। जो राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है।
नायब तहसीलदार तहसीलदार सिंह ने बताया कि शोभावती नामक महिला घर से बाहर काम करने को निकली थी। तभी घर के सामने पाटे गए 40 फीट गहरे कुएं में अचानक से गिर गई। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से रेस्क्यू जारी है, लेकिन अभी तक महिला का कुछ पता नहीं चला है।
