चंदौली। आम तौर पर थाने में लोग अपनी समस्याओं को लेकर के आते हैं लेकिन थाने का एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर आप भी खुश हो जायेंगे। मामला जनपद चंदौली के अलीनगर महिला थाने का है जहां एक प्रेमी युगल ने थाने में ही सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए।
बता दें कि दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र के चतुर्भुजपुर गांव की एक लड़की गांव के ही एक लड़के से प्रेम करती थी, जब इस प्रेम की भनक परिवार वालों को लगी तो परिजनों ने दोनों पर अंकुश लगा दिया। जिसे देखते हुए प्रेमी युगल पिछले दिनों घर छोड़कर फरार हो गए थे। परिजनों के खोजबीन के बाद पुनः इन दोनों परिवारों ने लड़की और लड़के को घर ला कर अंकुश में रखने का प्रयास किये, लेकिन लड़की के ज्यादा कहने पर उसके परिजन शादी के लिए तैयार हो गए।
वहीं लड़के के परिजन शादी से इंकार करने लगे तो इसकी शिकायत लड़की के परिजनों ने पुलिस से की, जिसके बाद अलीनगर की महिला थाने की थानाध्यक्ष ने पहल करते हुए दोनों प्रेमी जोड़ों को एक करते हुए थाने में ही शादी के फेरे लगवा दिए। हिंदू रीति रिवाज से सिंदूर दान के साथ दोनों परिवारों को मिलाया। इस अनोखे शादी की चर्चा लोगों में जोरों पर रही।
