चंदौली। जिले के महूजी गांव के पास शनिवार की देर शाम नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया। नाव पलटने से करीब आधा दर्जन लोग लापता हो चुके थे। वहीं एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में लगी हुई हैं। वहीं अब तक पांच महिलाओं के तलाश में एनडीआरएफ की टीम जांच में जुटी हुई है और एक युवती के शव को नदी से बाहर निकाला गया है, जिसकी शिनाख्त जारी है। वहीं भारी पुलिस बल के साथ डीएम एसपी रात से मौके पर मौजूद है।
बता दें कि धीना थाना क्षेत्र के महूजी गांव के पास नदी पार करते समय नाव में बैठे यात्री डूबने लगे। कुछ लोग तैरकर नदी के किनारे आ गए, लेकिन अभी भी आधा दर्जन लोग लापता है। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस टीम और एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है। पुलिस के अनुसार कुछ मजदूर गंगा पार पर मजदूरी करने आते हैं और शाम को मजदूरी कर वापस लौट जाते हैं।
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त गांव में करीब 30 मजदूर सवार थे, जिससे नाव पलटने के बाद कुछ तो तैर कर किनारे तक पहुंच गए, लेकिन लगभग आधा दर्जन लोग अभी भी लापता है। उधर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिए हैं और जल्द से जल्द राहत कार्य को पूरा करने का भी निर्देश दिया है।
