बलिया। जनता की जनसमस्या सुनने वाले लोग ही जब समस्या में हो तो ऐसे में जनता का क्या होगा। ऐसा ही एक मामला जिले के पुलिस चौकी का है, जहां सीवर के रास्ते बाढ़ का पानी चौकी में जमा हुआ है।
बता दें कि बलिया में आई बाढ़ की वजह से शहर में बने नाले जाम हो गए है, जिसकी वजह से शहर के कई मुहल्ले में पानी भर गया है। जापालिनगंज पुलिस चौकी भी इसकी चपेट में आ गई है। मजे की बात ये है कि पुलिसकर्मियों को बाहर कुर्सी लगाकर लोगों की जनसमस्या सुननी पड़ रही है। फिलहाल पुलिस चौकी का सारा काम काज सामने बनी बिल्डिंग में किया जा रहा है।
पुलिस उप निरीक्षक मुहम्मद अबुसाद अहमद ने कहा कि एक हफ्ते से चौकी में पानी लगा हुआ है। जिसकी वजह से सामने की बिल्डिंग में काम करना पड़ रहा है। वहीं चौकी के बाहर बैठकर लोगों की समस्या भी सुनी जा रही है।
