वाराणसी। इन दिनों गंगा अपने उफान पर है और ऐसे में जिला प्रशासन ने नावों के संचालन पर रोक भी लगा दिया है। बावजूद इसके कुछ मासूम ऐसे हैं जो अपनी जिन्दगी की परवाह किये बिना खेल—खेल में ही मौत का खेल खेलते नजर आ रहे हैं। गंगा की इन उफनती लहरों के बीच भदैनी घाट पर जल संस्थान की पानी टंकी से कुछ बच्चे गंगा में छलांग लगाने का खेल खेलते दिखाई पड़ते हैं, जबकि यह पानी टंकी गंगा की लहरों से 40 फीट उंची है।
रोजाना दोपहर में घाट किनारे रहने वाले ये मल्लाहों के बच्चे इस पानी टंकी पर चढ़कर गंगा में 40 फीट उंचाई से छलांग लगाते हैं। इसको लेकर यह एकदूसरे से बाजी भी लगाते हैं। स्थानीय लोगों की अगर मानें तो बार—बार मना करने के बाद भी यह नहीं मानते और न ही इन्हें किसी का डर है। ऐसे में एक बड़ा खतरा बना हुआ है कि इस उफनती गंगा की धारा में इनके इतनी उंचाई से छलांग लगाने से कहीं कोई हादसा न हो जाये या इनकी जान जोखिम में न पड़ जाए।
हालांकि यह खेल इन बच्चों द्वारा यहां काफी दिनों से इसी प्रकार खेला जा रहा है, जिसको लेकर अब पुलिस प्रशासन काफी सख्त हुआ है और एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने कहा है कि जो भी ऐसा करेगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जलस्तर के बढ़ाव को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से नदियों के किनारे निगरानी बढाई जाएगी। एसएसपी ने लोगों से अपील भी किया है कि नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए वह ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे उनके जान माल की हानी हो।
