वाराणसी। प्रयागराज से आ रही गाजीपुर डेमू ट्रेन में उस समय हड़कंप मच गया जब दो गुट आपस में भिड़ गए। देखते-देखते ये झड़प हिंसक हो गयी। इस घटना में चार यात्री घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं इस घटना की खबर से रेलवे महकमे में भी हड़कंप मच गया।
बता दें कि देर रात पैसेंजर ट्रेन में दो पक्षों में मारपीट हो गयी और देखते-देखते ये मारपीट इतनी हिंसक हो गयी कि चार लोग इसमें घायल हो गए। जीआरपी के अनुसार दो पक्षों में पहले कहासुनी हुई उसके बाद ये कहासुनी हिंसक झड़प में तब्दील हो गयी। इसमें चार यात्री घायल हो गए हैं, जिन्हें वाराणसी के जिला अस्पताल में जिला के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं मामले की जांच में रेलवे प्रशासन की टीम जुट गयी है। वहीं सह यात्री की तहरीर पर जीआरपी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
