मऊ। यूपी के जनपद मऊ में हलधरपुर थाना क्षेत्र के मरुखा मझौली गांव में युवतियों द्वारा एक युवक की सरेआम चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। मामले में अभी तक पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है, जिससे आक्रोशित होकर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण हलधरपुर थाने पहुंचे और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ। हालांकि ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को चेताते हुए कहा कि जल्द से जल्द आरोपी महिलाओं की गिरफ्तारी की जाए अन्यथा वह बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
थाने पर पहुंचे ग्राम मरुखा निवासी दीपक ने बताया कि अशोक यादव उनका मित्र था। हत्या के पांच दिन बीत गए लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है, जबकि पुलिस को आरोपितों के विषय में पूरी जानकारी है। बावजूद इसके कातिल युवतियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है। हमारी मांग है कि जल्द से जल्द कार्रवाई हो और हमें न्याय मिले।
क्या है अशोक हत्याकाण्ड
मरुखा मझौली निवासी 22 वर्षीय अशोक यादव को पूछते हुए दो युवतियां पांच दिन पूर्व मंगलवार को उसके घर पर आई हुई थीं। घर पर युवक की भाभी कुसुम देवी से युवतियों की मुलाकात हुई थींं युवतियों ने युवक का फोटो भाभी को दिखाकर पूछताछ की थीं घर पर नहीं होने को लेकर युवतियां आक्रोशित होती हुईं वापस पैदल लौट रही थींं जब अशोक हलधरपुर चट्टी से अपने घर पहुंचा तो कुसुम ने उसे पूरी बात बताई। जानकारी होते ही वह बाइक लेकर युवतियों की खोजबीन में निकला था। जैसे ही गांव स्थित नहर के कुछ दूरी के पास पहुंचा था कि दोनों युवतियों से उसकी मुलाकात हुई और उनके बीच नोकझोंक होने लगी। इस दौरान युवतियों ने चाकू निकालकर युवक के पेट में ताबड़तोड़ कई प्रहार कर दिया। अशोक जमीन पर गिरकर तड़पने लगा था। यह देखकर युवतियां मौके से भाग निकली। घटना स्थल से कुछ दूरी पर खेत में काम कर रहे लोग भागकर मौके पर आए, अशोक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
