बलिया। यूपी के बलिया में गंगा नदी का पानी भले ही घट रहा है, लेकिन यहां के लोगों की मुसीबत घटने के बजाय बढ़ती जा रही है। बैरिया विकास खण्ड के दूबे छपरा गांव को बचाने के लिए बना रिंग गंगा नदी में पानी घटने के बाद हो रहे नदी के बैक रोलिंग से कट गया।
पिछले साल बाढ़ के दबाव के चलते यह बंधा कट गया था और दुबे छपरा गांव समेत नजदीक के कई गांव में पानी घुस गया। उस दौरान यहां मदद के लिए एनडीआरएफ और पीएसी के टीम की मदद लेनी पड़ी थी। ग्राम प्रधान मनोज कुमार यादव की मानें, तो यह बाढ़ विभाग की लापरवाही है। पिछले वर्ष जो इसके मरम्मत का कार्य हुआ, उसमें मानक विपरीत दोमट मिट्टी के बजाय बालू वाली मिट्टी भर दिया गया और जिओ बैग लेयर भी कम लगाया गया। अगर इस बार बाढ़ विभाग के लोग समय से काम किये होते तब ये स्थिति नहीं होती।
वहीं अपर जिलाधिकारी रामआसरे की मानें, तो रिंग बंधे के कटने की सूचना पर तत्काल बाढ़ विभाग के अधिशासी अभियंता की टीम को वहाँ भेजा गया है। एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए है। हालांकि गहराई ज्यादा होने से बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है।
