जौनपुर। जनपद के जियरामऊ गांव में धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला प्रकाश में आया है। जहां हिंदू देवी देवताओं के पोस्टर को ब्लॉक प्रमुख द्वारा फाड़ते हुए वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद से हिंदू युवा वाहिनीने पूरे प्रकरण में मुकदमा पंजीकृत करा कर पुलिस से आगे की कार्रवाई की मांग की है।
बता दे कि मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के जियामऊ गांव में सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के ग्रुपों में एक वीडियो वायरल किया गया। जिसमें मड़ियाहूं ब्लॉक प्रमुख सपा नेता विजय लाल यादव द्वारा हिंदू देवी देवताओं के बारे में अपशब्द एवं पोस्टर फाड़े जाने का वीडियो शेयर किया गया। लोगों की भावनाओं को आहत होने एवं भड़काऊ भाषण का प्रयोग करने को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मड़ियाहूं थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया।
वहीं लोगों का कहना था कि इस वीडियो के माध्यम से हिंदू के देवी देवताओं का अपमान किया गया एवं लोगों की भावनाओं को आहत करने का काम किया गया। जिस पर कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बताया कि मड़िहान थाना क्षेत्र में लालजी यादव के खिलाफ एक मुकदमा पंजीकृत कराया गया है जिसमें हिंदू देवी देवताओं के बारे में अभद्र भाषा एवं पोस्टर फाड़ने का आरोप लगाया गया है। मुकदमा पंजीकृत कर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है, आगे कार्य किया जाएगा।
