वाराणसी। कचहरी स्थित एसबीआई बैंक के ठीक सामने फोटो स्टेट की एक दुकान पर पुलिस ने छापा मारा। कैंट थाने की पुलिस ने अमित इंटरप्राइजेज फोटो कॉपी की दुकान पर छापेमारी के दौरान कुछ मोहर व काग़ज़ात बरामद हुआ है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि फर्जी दस्तावेज व मार्कशीट तैयार कर नौकरी दिलाने के नाम पर ये गैंग लाखों की ठगी करता था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में फर्जी मार्कशीट व शैक्षणिक संस्थानों,प्रशासनिक अधिकारियों के मुहर व प्रमाण-पत्र बरामद किया।
बता दें कि 12 मार्च को कैन्ट थाने में चौबेपुर के रहने वाले रवि सोनकर ने मुकदमा दर्ज कराया था,जिसके बाद कैन्ट पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक/सीओ कैन्ट के नेतृत्व में फर्जी दस्तावेज व मार्कशीट तैयार कर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गैंग लीडर अनुराग पांडेय को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
बाकी आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में इंस्पेक्टर कैन्ट,चौकी प्रभारी कचहरी,कचहरी सुरक्षा, हेड कांस्टेबल हरिवंश,जेपी सिंह कांस्टेबल रामानन्द यादव व आनन्द पांडेय शामिल रहे।
