वाराणसी। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि चोर सोनिया पर मोटरसाइकिल के साथ मौजूद है। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोर विक्की सेठ को धर दबोचा। चोर के पास से तीन मोटरसाइकिल बरामद किया है। चोर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
