वाराणसी। कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं भारत में दिल्ली और हरियाणा में महामारी घोषित होने के बाद अब यूपी के शहरों में भी दवा का छिड़काव किया जा रहा है। वाराणसी की नगर निगम टीम ने गंदगी वाले इलाकों में घूम घूम कर दवा का छिड़काव किया है। नगर निगम की सफाई कर्मचारियों ने शहर के विभिन्न इलाकों में सफाई अभियान चलाया और दवा का छिड़काव किया है।
कोरोना वायरस को लेकर सरकार कितनी संवेदनशील है इसका अंदाजा वाराणसी के नगर निगम टीम को देखकर लगाया जा सकता है । वाराणसी नगर निगम की टीम में सड़क किनारे दवा का छिड़काव किया और लोगों से साफ सफाई रखने की अपील भी की है। नगर निगम की टीम की सफाई कर्मचारियों के साथ ही अधिकारियों ने भी मौके पर जाकर दवा का छिड़काव का निरीक्षण किया और जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
