वाराणसी। कोरोना वैक्सीन के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस रखी है। काशी में 16 जनवरी से टीकाकरण की शुरुआत होने जा रही है। इसको देखते हुए बुधवार को वैक्सीन एयरपोर्ट पहुंच जाएगी। एयरपोर्ट पर वैक्सीन आने के बाद शहर में बने कोल्ड चेन तक उसे पहुंचाया जाएगा।
काशी वासियों के लिए अच्छी खबर है। 16 जनवरी से शुरू होने वाले टीकाकरण के लिए वैक्सीन आज वाराणसी पहुंच रही है। एयरपोर्ट से वैक्सीन को लेकर शहर में आने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौकाघाट स्थित कोड चेंन सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पहले से ही मौजूद हैं। सीएमओ डॉ वीबी सिंह के मुताबिक वैक्सीन को सबसे पहले दीनदयाल अस्पताल परिसर स्थित रीजनल सेंटर लाया जाएगा, जहां से उसे चौकाघाट कोल्ड चेन सेंटर के लिए रवाना किया जाएगा।
