वाराणसी। कोरोना वायरस के कारण देश में हुए लॉक डाउन की वजह से गरीब परिवारों के ऊपर पहाड़ सा टूट पड़ा है। लॉक डाउन की वजह से दिहाड़ी मजदूरों की कमर टूट चुकी है। जो पैसा जमा था वह धीरे-धीरे अब खत्म हो चुका है और अब सरकारी सहायता पर ही लोग निर्भर हैं। ऐसे में वाराणसी में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल ने ऐसे ही लोगों की मदद की और राशन किट उपलब्ध करवाया, ताकि उनके और उनके परिवार जनों का भरण पोषण हो सके।
रोजाना मजदूरी कर कमाने वाले लोगों के सामने लॉक डाउन की वजह से खाने पीने की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सूबे के राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने अखबारों के हॉकरों को राशन किट उपलब्ध करवाया और उन्हें बताया कि सरकार को आप सभी की चिंता है, जरूरत का हर सामान समय पर लोगों में वितरित किया जाएगा। इस दौरान स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि गैर भाजपा पार्षदों के वार्ड में भी जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को हर किसी की चिंता है और सरकार गरीबों की सेवा के लिए सदैव तत्पर है। मंत्री ने कहा कि इसकी शिकायत के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। जहां से जिस भी प्रकार की शिकायतें आ रहीं हैं वहां शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि काशी मां अन्नपूर्णा की नगरी है और यहां की प्रथा है कि यहां कोई भूखा नहीं सोता है। इसी आधार पर सरकार काम कर रही है और जरूरतमंदों को खाने-पीने की जरूरतों के साथ-साथ पैसे भी बांट रही है। जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें भी राशन दिया जा रहा है ।
मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि जो लोग मजदूर वर्ग के हैं उनका भी सरकार विशेष ख्याल रख रही है। ऐसे लोगों के खातों में सरकार उनका अकाउंट नंबर लेकर पैसे भेजने का काम कर रही है। इसके अलावा जिनके पास भोजन बनाने की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है, उन लोगों के बीच भी सरकार की तरफ से बने हुए भोजन का पैकेट वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो लोग बाहर से आकर शहर में फंसे हुए हैं उनके लिए भी खाने के लिए व्यवस्था कराई जा रही है। जिसमें जिला प्रशासन और होटलों के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जा रहा है।
