लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव के लिए कांग्रेस ने छह उम्मीदवारों की घोषणा की है। कांग्रेस चुनाव समिति के प्रमुख मुकुल वासनिक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
बता दें कि अभी तक प्रदेश की विधान परिषद में कांग्रेस के सिर्फ दो ही सदस्य हैं। इस बार कांग्रेस ने चार स्नातक क्षेत्रों और दो शिक्षक क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दिया है। उस लिस्ट में राजेश द्विवेदी को आगरा स्नातक सीट से, जितेंद्र कुमार गौड़ को मेरठ से तथा डॉ मेहदी हसन को बरेली मुरादबाद शिक्षक से उम्मीदवार बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि इलाहाबाद स्नातक सीट से अजय कुमार सिंह, लखनऊ स्नातक सीट से बृजेश कुमार सिंह तथा गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक सीट से नागेन्द्र दत्त त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया गया है। इस तरह से कांग्रेस ने छह उम्मीदवारों को अपने लिस्ट में शामिल कर लिया है।
