जौनपुर। तेज़ गर्मी के बाद बदले मौसम की मार से किसान चिंतित हैं क्योंकि बेमौसम की बरसात ने आम आदमी ही नहीं बल्कि अन्नदाताओं की भी कमर तोड़ दी है। खेती-किसानी भी समय-समय पर बारिश और ओलावृष्टि से बाधित होती रही है। मगर लगातार बारिश और ओलावृष्टि के साथ ही तेज हवाओं की वजह से मौसम का रुख चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।
लंबे समय तक बारिश झेलने के बाद खरीफ की फसल का उत्पादन बाधित हुआ तो दूसरी ओर सर्दियों में रबी की फसल भी खराब हो रही है। बता दें कि देर रात ओले गिरने से खेत में लगें खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। खेतों में खड़ी गेहूं की फसल, दलहनी और तिलहनी,मटर,फसल सभी बारिश की भेंट चढ़ गए।
जिले में भारी बारिश और ओला वृष्टि ने किसानों को मायूस कर दिया है। सर्दियों में रख रखाव के अभाव में धान की बोरियां भीगने से अनाज भीगने और खराब होने की स्थितियां भी खूब बनीं हैं। जबकि बारिश की वजह से दलहन, तिलहन रबी और खरीफ की फसल लगातार प्रभावित हो रही है। इसकी वजह से फसलों का उत्पादन भी प्रभावित होना तय है।
