वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के रमईपुर में गुरूवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कुछ अज्ञात बदमाशों ने 80 साल के वृद्ध को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पेशे से ये वृद्ध भट्टा संचालक बताए जा रहे हैं।
बता दें कि गुरुवार की सुबह बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए सुबह-सुबह वारदात को अंजाम दे दिया। जैसे ही भट्टा संचालक अपने घर से बाहर निकले बदमाशों ने उन पर लगातार दो गोलियां दागी, जिसके बाद मौके पर ही उस वृद्ध की मौत हो गयी।
वहीं इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर आरोपियों को पकड़ने और सजा देने की मांग कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दी है और जांच में जुट गयी है।
