वाराणसी। लगातार बढ़ रही प्याज की कीमत इन दिनों सेब की कीमतों के बराबर पहुंच गयी है। इन दिनों आम जनता प्याज के बढ़ते दाम से हलकान हो गयी है। इसी कड़ी में युवाओं ने सिगरा स्थित भारत माता मंदिर परिसर में प्याज से बनी मालाओं को पहनकर सरकार के प्रति अपना विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।
बता दें कि प्याज की कीमत इन दिनों आसमान छू रही है। सेव की दाम के बराबर अब बाजारों में प्याज की बिक्री हो रही है। प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर सिगरा स्थित भारत माता मंदिर परिसर में युवाओं ने प्याज की माला को गले में पहनकर प्रदर्शन किया। युवाओं का कहना है कि यदि सरकार पहले ही प्याज का भंडारण कर लेती तो आज प्याज सेब के दामों में बाजारों में नहीं बिकता। सरकार की भंडारण नीति पर सवाल उठना जायज है।
कभी गरीब की थाली में प्याज, रोटी और मिर्च हुआ करता था, अब सिर्फ रोटी और मिर्च ही उनकी थाली में रह गया है। यदि सरकार पहले से ही सचेत होकर प्याज का भंडारण कर लेती तो प्याज की कीमतें आज आसमान नहीं छू रही होती।
