वाराणसी। कोरोना पूरी दुनिया में अपने पैर पसार चुका है, वहीं भारत में भी इसका असर दिखाई दे रहा है। देश में अब तक लगभग 100 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और अब तक भारत में तीन लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। वहीं इसी क्रम में बीएचयू के अस्पताल में कोरोना के दो नए संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार दोनों मरीज गाजीपुर जनपद के रहने वाले है। इन दोनों मरीजों को बीएचयू के अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी सेंटर में बने आइसलोशन वार्ड में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
डॉक्टरो की टीम ने दोनों मरीजों के नमूने को लेकर जांच के लिए भेजा है और जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक दोनों मरीजों को बीएचयू के सुपर स्पेशियलिटी सेंटर के आइसलोशन वार्ड में रखा जाएगा।
