रिपोर्ट- अभिषेक
वाराणसी। अमेरिका के राष्ट्रपति अपने दो दिवसीय दौरे पर भारत आए हुए हैं। ट्रंप का बड़े जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। ट्रंप का मंगलवार को दूसरा और अंतिम दौरा है। वहीं पीएम के संसदीय क्षेत्र में अमेरिका के राष्ट्रपति के भारत दौरे को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है।
ट्रंप के स्वागत के लिए मुस्लिम महिलाओं संग सभी वर्ग के लोग सड़कों पर आ गए हैं। हाथ में पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति की फोटो लेकर स्वागत और अभिनंदन कर रहे है। आजाद शत्रु सिंह ने बताया कि ये हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि अमेरिका के राष्ट्रपति भारत आए हुआ है।
इससे देश की अर्थव्यवस्था में भी सुधार होगा। आतंकवाद की समाप्ति के लिए पीएम मोदी का ये सराहनीय कदम है। लोगों ने कहा कि दोस्ती की इस नई मिसाल से सभी देशों में आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ा संदेश जाएगा। आतंकवाद की लड़ाई में हम और मजबूती से खड़े होंगे।
