नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड अपने दो दिवसीय दौरे पर कल शाम वो दिल्ली पहुंचे। इसी कड़ी में मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में ट्रंप का स्वागत किया गया। साथ ही ट्रंप को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ ही 21 तोपों की सलामी भी दी गई। राष्ट्रपति भवन में औपचारिक मुलाकात के बाद ट्रंप महात्मा गांधी के समाधि स्थल पहुंचकर उनको श्रद्धांजिल दिए।
बता दें कि 24 फरवरी को ट्रंप अपनी पत्नी, बेटी और दामाद के साथ दो दिवसीय दौरे पर भारत आये थे जहां उनका स्वागत प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए खुद पीएम मोदी ने की थी। अहमदाबाद से ट्रंप अपने परिवार के साथ आगरा के ताज का दीदार करते हए 24 की शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। अपने दूसरे दिन के इस दौरे में ट्रंप अपनी फैमेली के साथ राष्टपति से मुलाकात भी किये और महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट भी गए।
वहीं राजघाट के बाद ट्रंप हैदराबाद हाउस के लिए रवाना हो गए। हैदराबाद हाउस में मोदी और ट्रंप के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी। पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मंगलवार को विस्तृत बातचीत होगी। दोनों नेता भारत-अमेरिका रिश्तों में वैश्विक साझेदारी के विस्तार पर चर्चा भी करेंगे।
वार्ता के बाद पीएम और ट्रंप दोपहर का लंच साथ करेंगे। समझौते पर करार के बाद एक सयुंक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया जाने वाला है जिसमें दोनों नेता अपनी बात सबके सामने रखेंगे। इसके बाद ट्रंप राउंड टेबल के लिए रुजवेल्ट हाउस यानी अमेरिकी दूतावास भी आएंगे। इसमें उद्योग प्रतिनिधियों के साथ एक गोलमेज सम्मेलन भी शामिल हो सकता है। शाम 7.30 बजे ट्रंप राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे और रात्रिभोज में शामिल होंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके सम्मान में डिनर पार्टी का आयोजन किया गया है।
