तमिलनाडु। कोयम्बटूर में बड़ा सड़क हादसा हो गया जब केरल राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस कंटेनर गुरुवार की अलसुबह गलत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में लगभग 19 लोगों की मौत की सूचना आ रही और करीब 23 लोग घायल घायल हुए हैं। ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है।
पुलिस के मुताबिक सरकारी वॉल्वो बस बेंगलुरु से एर्नाकुलम के लिए जा रही थी। बस और ट्रक की टक्कर तिरुपुर जिले के अनिवाशी कस्बे में हुई। डिप्टी तहसीलदार के मुताबिक मरने वालों में 14 पुरुष और 5 महिलाएं हैं। बस की सभी 48 सीटें बुक थी ऐसे में मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका बताई जा रही है।
बता दें कि सुबह करीब 4.30 बजे यह हादसा हुआ। बस तिरुवनंतपुरम से बेंगलुरु जा रही थी। गलत साइड से आ रही लॉरी से उसकी टक्कर हो गई। केरल के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर एके शशिधरन ने कहा कि मृतकों में से अधिकतर पलक्कड़, थ्रिसूर और एर्नाकुलम के रहने वाले हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।
