फर्रुखाबाद। कमालगंज के देवराजपुर गांव में उस समय सनसनी फ़ैल गयी जब एक घर के तीन लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गयी। वहीं इस हमले में वृद्ध महिला और एक बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया।
बता दें कि शुक्रवार की देर शाम पप्पू अपने परिवार के साथ घर पर थे, तभी कुछ लोग कुल्हाड़ी और गड़ासे के साथ घर में प्रवेश किए और पप्पू पर वार करने लगे। ये देख पप्पू की पत्नी भी बचने के लिए आगे आयी तो हमलावरों ने उस पर भी वार कर दिया जिसमें दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। इसी बीच हमलावरों ने वृद्ध मां और पप्पू के बेटे पर भी हमला करने लगे,जिसमें दो बेटे तो घर से भाग गए लेकिन तीसरा बेटा घायल होकर वहीं गिर गया। तीनों की ही इस हमले में मौत हो गयी वहीं वृद्ध मां घायल है।
इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करना शुरु कर दिया है। अब तक जो जानकारी सामने आयी है उसमें ये बात सामने आयी है कि पप्पू के साढ़ू का ही इस पूरे मामले में हाथ है। पुलिस ने पप्पू के साढ़ू की पत्नी और पुत्रवधु को हिरासत में ले लिया है वहीं साढ़ू की तलाश जारी है।
