जौनपुर। प्रयागराज मार्ग पर मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के नरायनडीह गांव के निकट शुक्रवार की सुबह पढ़ने जा रहे भाई-बहन की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को दौड़ाकर पकड़ लिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि गांव के निकट ही प्रयागराज से जौनपुर जा रहे ट्रक ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से कुचल जाने के कारण दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम कर दिया।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्त के बाद ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मासूम बच्चों की कुचलकर मौत होने से गांव में मातम का माहौल पसरा हुआ है।
