रिपोर्ट- अभिषेक
वाराणसी। रंगभरी एकादशी की शुरूआत हो चुकी है। आज ही के दिन बाबा विश्वनाथ माता पार्वती का गौना कराने जाएंगे। इसको लेकर लोगों के अंदर उत्साह देखा जा सकता है। बाबा विश्वनाथ के महंत ने बताया कि 33 करोड़ देवी देवताओं में भगवान शिव अपनी उमा को लेने जा रहे हैं। ये बारात काशी विश्वनाथ गली से उठकर शिवाला जाएगी। माता पार्वती गोद में गणेश जी को लेकर यहां विराजमान होगीं।
बाबा विश्वनाथ के महंत डॉ कुलपति तिवारी ने बताया कि हमारे यहां शादी के बाद विदाई की जाती है, लेकिन बाबा के विवाह के बाद उनका गौना रोका जाता है और आज ही के दिन माता पार्वती का गौना होता है। इसमें बाबा माता को लेने जाते है। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन से होली की शुरूआत हो जाती है और अबीर गुलाल की सुखी होली खेली जाती है।
रंगभरी एकादशी के साथ ही काशी में होली की शुरूआत हो जाती है। उन्होंने कहा कि काशी की होली बहुत ही अच्छी और भांग छानकर खेली जाती है। महंत जी ने बताया कि ये 356वां साल है जब बाबा मां पार्वती का गौना लेने जाएंगे।
