ब्यूरो डेस्क। निर्भया दुष्कर्म के आरोपी फांसी को टालने को लेकर नए नए हथकंडे अपना रहे थे। इसके लिए दोषियों ने क्यूरेविट पिटीशन से लेकर राष्ट्रपति के पास दया याचिका भी लगाई थी, लेकिन सभी को खारिज कर दिया गया। इसके बाद एक दोषी ने अपने सिर को दीवार से लड़ाकर घायल कर लिया था।
इन सब के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने सूचना जारी की है कि दोषियों को अंतिम बार जब अपने परिजनों से मुलाकात करनी हो वो जेल प्रशासन व अपने परिजनों को बता दें। इस सूचना में ये भी बताया गया है कि निर्भया के दो दोषी अपने परिजनों से मुलाकात कर चुके है। वहीं अक्षय और विनय की मुलाकात बाकी है।
बता दें कि चारों दोषियों को तीन मार्च की सुबह छह बजे फांसी फांसी दी जाएगी। तीनों दोषियों की दया याचिका खारिज होने के बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने 17 फरवरी को सभी दोषियों को नया डेथ वारंट जारी किया गया था।
