वाराणसी। यदि आप अपनी बाइक को सड़क किनारे कहीं भी लॉक करके चले जाते हैं तो सावधान हो जाये। दरअसल शहर में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है, जो आपके बाइक लॉक में सेंध लगा रहा है। ऐसा ही खुलासा मंगलवार को भेलूपुर पुलिस ने किया।
जानकारी के अनुसार चोर मोटरसाइकिल से सवार होकर चेतमणि चौराहा की ओर उसे बेचने जा रहे थे, जिसकी सूचना मुखबिर ने पुलिस को दी। सूचना पर भेलूपुर इस्पेंक्टर राजीव रंजन और उनकी टीम ने घेराबंदी करके चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
भेलूपुर थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि राकेश राय चौकी ईंन्चार्ज चेतमणी चौराहे पर हमराहियों के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच जानकारी मिली की कुछ शातिर चोर चोरी की बाइक को बेचने जा रहे हैं, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि चोरों के पास से 10 बाइक और एक टोटो रिक्शा बरामद हुआ। चोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
