श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों से आतंकियों की मुठभेड़ हो गई है। खुफिया विभाग के जानकारी के बाद सेना ने जब इलाके की घेराबंदी की तो अतंकियों ने फायरिंग झोक दिया। जवाबी कार्रवाई में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है।
पुलवामा जिले के त्राल इलाके में खुफिया जानकारी के बाद मंगलवार देर रात सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। इसके बाद आतंकियों ने सेना के उपर फायरिंग करना शुरु कर दिया। सेना की ओर से क्रास फायरिंग में 3 आतंकी ढ़ेर हो गए हैं।
