चंदौली। जिले में गुरुवार की देर शाम से ही हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बरौली गांव में एक कच्चा मकान ढह गया। इससे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी।
जिले के ग्राम बरौली चौकी लौंडा थाना अलीनगर में कच्ची दीवार गिर जाने के कारण एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। मरने वालों में मुरारी( 52वर्षीय), राधे पाल (40वर्षीय) पुत्र स्वर्गीय बल्ली और तीसरा रमेशरा देवी (70 वर्षीय) है। एक ही परिवार के इन तीन सदस्यों की मौत के बाद से गांव में मातम छा गया है। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इन स्थितियों पर विचार कर लिया जाता तो यह हादसा नहीं होता। कहीं न कहीं प्रशासनिक उदासीनता भी इस दुर्घटना की जिम्मेदार है।
मौके पर पहुंचे एसडीएम और क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जानकारी के बाद गांव का मुयायना किया गया और पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की गई। फिलहाल गांव के प्रधान से कहकर परिवार के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था कर दी गई है। साथ ही शासन स्तर से जो भी संभव हो सकेगा उसे परिवार को मुहैया कराई जाएगी।
