रिपोर्ट- राजीव प्रसाद
बलिया। बाढ़ घटने के बाद लोगों की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ऐसा ही मामला जिले के रसड़ा इलाके के नागपुर गांव में देखने को मिला है। जहां दूषित पानी पीने से लगभग चार दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हो गए तो वहीं एक बच्ची की मौत हो गई। बीमारों में सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों की संख्या है। साथ ही जिला अस्पताल में बेड न होने के वजह से लोग जमीन में इलाज कराने को बेबस हैं।
मामला रसड़ा थाने के नागपुर गांव के मियां बगीचे के राजभर बस्ती का है जहां गंदा पानी पीने से लोग डायरिया के चपेट में आ गए हैंस जिससे पूरे गांव में हाहाकार मच गया है। डायरिया जैसी गंभीर बीमारी को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। वहीं सीएमओ प्रीतम कुमार ने बताया कि बाढ़ के चलते डायरिया जैसे रोग फैलते रहते है। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल और गांव में दो डॉक्टरों की टीम को रवाना किया गया है।
डायरिया के चपेट में सबसे ज्यादा स्कूली बच्चे आए हैं। जिला अस्पताल में बेड के अभाव में लोग जमीन पर इलाज कराने को मजबूर हैं। अस्पताल में लगभग 40 स्कूली बच्चे इलाज कराने आए है, जिसमें से चार बच्चों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
