रिपोर्ट- नीरज सिंह
जौनपुर। आपने बच्चोंं को तो मिट्टी खाते देखा और सुना होगा, लेकिन आपने कभी किसी व्यक्ति को रोजाना तीन से चार किलो मिट्टी खाते हुए देखा है क्या? जी हां, करीमपुर गांव में बरसातु नामक व्यक्ति है। जोकि पिछले 30 सालों से रोजाना तीन से चार किलो मिट्टी और 100 ग्राम चूना खाता है। बावजूद उसके अब तक वो स्वस्थ्य है और उसे कोई बीमारी नहीं हुई।
बता दें कि जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर सुइथाकला ब्लॉक के करीमपुर गांव में बरसातु वर्मा नामक व्यक्ति रहते हैं। जो रोजाना तीन से चार किलो मिट्टी लेकर घर आते हैं और उसे फोड़ के खाने की तरह खाते हैं। बरसातु ने बताया कि मुझे दिल्ली में अस्थमा की बीमारी हुई थी और उसके बाद वे लम्बे इलाज के बाद वापस जौनपुर आ गए।
बरसातु ने बताया कि एक दिन वे खेत में काम कर रहे थे और अचानक से मिट्टी खाने का मन करने लगा और तब से वे मिट्टी खाना शुरू कर दिये। साथ ही मिट्टी के साथ 100 ग्राम चूना भी खाता हूं। उन्होंने बताया कि मिट्टी खाने से उनकी बीमारी दूर हो गई और वो पिछले 30 सालों से लगातार मिट्टी खा रहे है। साथ ही कहा कि जब भी वे मिट्टी खाना बंद कर देते है तो उनकी तबीयत खराब हो जाती है।
