रिपोर्ट- नीरज सिंह
जौनपुर। नवरात्र के दसवें दिन भगवान राम के द्वारा रावण का वध किया जाता हैं। इसके बाद विजय दशमी का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है, वहीं लगातार बढ़ रही महंगाई ने हर तीज त्योहार को फीका कर दिया, जिसका असर दशहरे पर देखा जा सकता है। हर साल रावण का पुतला 40 से 80 फीट का बनाया जाता था, लेकिन इस बार महंगाई के चलते रावण के पुतले को 15 फीट का तैयार किया गया है। साथ ही कारीगरों का कहना है कि जो समान पहले 10 रुपये में मिलता था। वहीं समान आज 100 रुपये का मिल रहा है। एसे में हम अपने घर से तो पैसे लगाकर पुतले बनाएंगे नहीं।
बता दें कि हर वर्ष दशहरे के दिन पूरे भारत में रावण का पुतला दहन किया जाता है। इसके लिए बड़े-बड़े पुतले तैयार किये जाते है, लेकिन बढ़ती महंगाई से रावण का कद छोटा होता जा रहा है। जहां पहले 40 से 80 फीट तक का रावण का पुतला बनाया जाता था तो इस बार 15 से 20 फीट तक ही रावण बना रहे है।
कारीगरों राम विश्वकर्मा ने बताया कि महंगाई की वजह से मटैरियल बहुत मंहगा हो गया है, जिसकी वजह से रावण का कद छोटा करना पड़ा। उन्होंने कहा कि हम पुतला का निर्माण बाप-दादा के जमाने से कर रहें है। आज महंगाई इतनी बढ़ गई है कि मजबूरन हमें रावण का कद छोटा करना पड़ा।
