चंदौली। अपराध पर रोकथाम के लिए प्रयासरत चंदौली जीआरपी को शनिवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जीआरपी ने पीडीडीयू जक्शन से चोरी की 53 मोबाइल फोन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
दरअसल पूरा मामला पीडीडीयू जक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक का है, जहां जीआरपी ने संदिग्ध व्यक्ति को प्लेटफार्म पर देखा जो कि ट्रेन के इंतजार में खड़ा था। उक्त व्यक्ति की जब तलाशी ली गई, तो उसके पास से 53 एंड्राइड फ़ोन बरामद हुई।
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक आर.के.सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है, जिसके पास से 53 एंड्राइड फ़ोन बरामद हुआ है। बरामद मोबाइल की कीमत 11 लाख है। जीआरपी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त छोटे बच्चों से बनारस, आजमगढ़, जौनपुर जैसे बड़े शहरों में मोबाइल चोरी करवाता था और चोरी की गई मोबाइल मालदा में लेजाकर बेचते हैं।यहीं इनके द्वारा चोरी की गई मोबाइल बांग्लादेश में भी बेची जाती है।
