वाराणसी। कोरोना वायरस को लेकर के वाराणसी से एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। यहां कोरोना से पीड़ित तीन और लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जिन्हें मंगलवार को डिस्चार्ज किया जा सकता है। यह जानकारी वाराणसी के जिलाधिकारी ने दी है। वाराणसी में अब तक 15 कोरोना पॉजिटिव केस में से आठ के रिपोर्ट अब नेगेटिव हो चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
वाराणसी जनपद के साथ प्रदेश को लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जिले में तीन और मरीज कोरोना से मुक्त हो चुके है। अब इनकी रिपोर्ट निगेटिव हो गई है। जानकारी देते हुए जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी में कुल 15 कोरोना के मामले सामने आए, जिसमें से की एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है, वही गंगापुर के कोरोना वायरस से मृत्त व्यक्ति की पत्नी और उनकी पुत्रवधू की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। साथ ही बजरडीहा इलाके से हज से लौटी महिला का भी रिपोर्ट नेगेटिव आ गया है। यानी कि वाराणसी में अब तीन और लोग कोरोना से मुक्ति पा चुके हैं। इन सभी को मंगलवार को छुट्टी दी जा सकती है। तीनों की 14 दिन की मेडिकल क्वारनटीन मंगलवार को पूरी हो रही है।
गौरतलब है कि कोरोनावायरस के कारण वाराणसी में 15 लोगों में संक्रमण मिला है। जिसमें गंगापुर से कोरोना पॉजिटिव एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है, जबकि अब तक 8 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं अभी भी वाराणसी में 6 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं जिनका इलाज चल रहा है।
