लखनऊ। राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्रा ट्रस्ट के सदस्य बनने के बाद 28 फरवरी को पहली बार लखनऊ आ रहे हैं। जिसके बाद वो अयोध्या भी जायेंगे। नृपेन्द्र मिश्रा इस दौरान लखनऊ और अयोध्या में लगातार 2 बैठकों के जरिए मंदिर निर्माण को लेकर बैठक भी करेंगे, जहां मंदिर के निर्माण की रूपरेखा पर चर्चा होगी।
बता दें किपिछले साल नौ नवंबर को रामलला के हक में आए सुप्रीम फैसले के बाद से अयोध्या में तैयारियां जोर-शोर से हैं। ट्रस्ट गठन के बाद मंदिर निर्माण की तैयारियों ने तेजी पकड़ ली है। इसको देखते हुए तमाम तरह के इंतजाम किये जा रहे हैं।
इसी कड़ी में राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्रा बैठक करेंगे। जिसमें एक बैठक 28 फरवरी को होगी और दूसरी 29 फरवरी को होगी, कयास लगाया जा रहा है कि बैठक में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन की तारीख का ऐलानभी किया जा सकता है।
