गाजीपुर। जब शिक्षा के मंदिर में शिक्षा ही देने वाले भक्षक बन जाएगें, तो बच्चे पढ़ने कैसे जाएगें। ऐसा ही एक मामला जिले में देखने को मिला है। जहां प्रिंसिपल ने बच्चों को पाइप से पीटा। प्रिंसिपल ने बच्चों की पाइप से इतनी जोर से पीटाई कर दी कि उसमें से एक बच्चे की हालत गंभीर हो गई है।
मामला शहर के एमएएच इंटर कालेज का है। कालेज के प्रिंसिपल ने होमवर्क पूरा न करने पर छात्रों की बुरी तरह से पीटाई कर दी। कालेज की प्रिंसिपल मोहम्मद खालिद के पिटाई से छात्र ईशान मदीम की हालत गंभीर हो गयी है। पिटाई के घटना की सूचना पाकर पीड़ित छात्रों के परिजन छात्रों को लेकर सदर कोतवाली पहुंचे, जहां परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
