वाराणसी। पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय में शनिवार को नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना पहुंचे। जहां उन्होंने लगभग 30 लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा किअभी तक मंत्रियों का इनकम टैक्स सरकार भरती थी, वहीं अब सीएम योगी ने इस प्रक्रिया को समाप्त कर दिया है, अब से सभी मंत्री अपना टैक्स खुद से भरेंगे।
शनिवार को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में पहुंचे विकास मंत्री सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि हर समस्या का निस्तारण संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्दी से जल्दी निपटने के लिए निर्देश दिया गया है। वहीं जिन समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पाया है उसके लिए त्वरित कार्रवाई की बात भी कही।
वहीं शुक्रवार को सीएम योगी द्वारा मंत्रियों के इनकम टैक्स वाले आदेश पर विकास मंत्री कहा कि कांग्रेस के जमाने में सन 81 में एक्ट बना था, जिसमें मंत्रियों का इनकम टैक्स सरकार देती थी, मगर अब सीएम योगी ने इस प्रक्रिया को ही समाप्त कर आदेश जारी किया है कि वो खुद ही अपना टैक्स भरेंगे।
