वाराणसी। जिला जेल में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब डीएम और एसएसपी समेत कई अधिकारी औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान सभी अधिकारियों ने बैरकों में जाकर कैदियों की स्थिति का जायजा भी लिया। डीएम और एसएसपी के निरीक्षण के दौरान जेल प्रशासन में अफरा-तफरी का महौल बना रहा।
कारागार से बाहर निकलते ही डीएम सुरेंद्र सिंह और एसएसपी आनन्द कुलकर्णी पैदल ही जेल परिसर का निरीक्षण करने लगे। इस दौरान जेल परिसर में एक बुजुर्ग को ठेला पर दाना बेचते हुए पकड़ लिया। हालांकि बुजुर्ग को जेल परिसर में दाना नहीं बेचने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। डीएम व एसएसपी ने उस कमरे का भी मुआयना किया, जहां पर कैदियों से मिलने के लिए पर्ची काटी जाती है और मोबाइल जमा किया जाता है। इस दौरान डीएम ने बारीकी से हर एक फाइल को चेक किया और आवश्यक कार्रवाई करने के लिए जेल अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए।
एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला जेल का औचक निरीक्षण किया गया है। करीब एक घंटे के इस निरीक्षण के दौरान कई बैरकों की तलाशी ली गई और जेल के अन्य स्थानों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि साथ ही यहां पर क्या व्यवस्था है और मुलाकातियों का क्या सिस्टम है उसे भी देखा गया। इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान जो खामियां मिली उसको जल्द दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया है।
