चंदौली। अलीनगर थाने के जफरपुर चौकी प्रभारी अवधेश सिंह को गुरुवार को एंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने मुख्यालय स्थित कचहरी के पास पीड़ित पक्ष से 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से केमिकल लगे नोट भी जब्त कर लिए गए।
टीम ने पीडीडीयू नगर कोतवाली में आरोपित दारोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया साथ ही न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण संगठन के समक्ष प्रस्तुत करने की बात कही। चौकी इंचार्ज जफरपुर थाना अलीनगर का मामला के बाबत टीम प्रभारी विनोद कुमार यादव ने प्रेस वार्ता में बताया कि हमारी टीम को सूचना मिली थी कि अलीनगर थाना क्षेत्र के नींबूपुर निवासी अजीत कुमार पटेल का एक मुकदमा थाना अलीनगर पर पंजीकृत था। जिसकी विवेचना जफरपुर चौकी प्रभारी अवधेश सिंह कर रहे थे।
उसी मुकदमा के मद्देनजर दिन गुरुवार को चंदौली कचहरी न्यायालय चंदौली के बाहर स्थित एक बाटी चोखा की दुकान पर चौकी प्रभारी अजीत कुमार पटेल से 10 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ एंटी करप्शन टीम वाराणसी द्वारा मौके से पकड़ लिया। पकड़े गए चौकी प्रभारी पर एंटी करप्शन टीम संबंधित धारा लगाकर अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई है।
