मऊ। स्वच्छ भारत मिशन को लेकर देश के पीएम से लेकर प्रदेश के सीएम तक लोगों में जागरुकता लाने के लिए नये-नये तरीकों का इस्तेमाल तो जरूर कर रहे हैं, लेकिन हक़ीक़त कुछ और ही है। मामला मऊ जनपद के रानीपुर ब्लाक स्थित जनता पीजी कॉलेज का है। जहां छात्रों ने कॉलेज के खिलाफ आन्दोलन शुरू कर दिया है। दरअसल कॉलेज में शौचालय नहीं होने की वजह छात्र-छात्राओं को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कॉलेज के छात्रों द्वारा कई बार कॉलेज प्रबन्धन से इस मामले को लेकर लिखित शिकायत किया गया लेकिन उसके बावजूद भी कॉलेज प्रबन्धन ने ध्यान नहीं दिया।
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि कॉलेज में शौचालय और साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है।कॉलेज में छात्र कॉलेज के बाउन्ड्री का सहारा लेकर शौच कर लेते हैं लेकिन कॉलेज में पढ़ाई करने वाली छात्राओं के लिए काफी दिक्कतें हैं। जिसको लेकर छात्रों ने कई बार कॉलेज प्रशासन को लिखित रुप में शिकायत की।
इस बाबत आक्रोशित छात्रों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर कॉलेज प्रबन्धन के खिलाफ मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाये और सिटी मजिस्ट्रेट से कॉलेज में शौचालय के प्रबन्ध की मांग की। सिटी मजिस्ट्रेट लालबाबू दुबे ने बताया कि छात्रों ने ज्ञापन के माध्यम से कॉलेज में शौचालय निर्माण की मांग की है, जिसको देखते हुए कॉलेज प्रबन्धन से बात कर मामले में कार्रवाई करायी जायेगी।
