रिपोर्ट: अनुज जायसवाल
वाराणसी। जगतगंज स्थित गोदाम में प्लास्टिक के भंडारण की सूचना पर नगर निगम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गयी। छापेमारी के दौरान गोदाम से करीब 100 कुंतल से अधिक की मात्रा में प्लास्टिक बरामद किया गया। पीएम मोदी ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर जहां प्रतिबंध लगा दिया है वहीं शहर में इस तरह से प्लास्टिक का भंडारण अपने आप में सवालिया निशान खड़ा करता है।
बता दें कि इससे पहले भी गोदाम मालिक पर प्लास्टिक को लेकर कार्रवाई की जा चुकी है। बावजूद इसके गोदाम मालिक ने दुबारा से प्लास्टिक का भंडारण करते पकड़ा गया है। पिछली बार गोदाम में 2000 बोरी प्लास्टिक को प्रवर्तन दल ने सीज कर दिया था।
प्लास्टिक के भण्डारण को लेकर नगर निगम ने आरोपी पर 25 हजार का जुर्माना लगाया है। साथ ही जोनल अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर उचित दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।