सोनभद्र। जनपद में जहां गांव के प्रधान की चुनावी सीट को लेकर लोगों का मनगढ़ंत आकलन प्रत्याशियों द्वारा लगाया जा रहा है और उसी के आधार पर चुनावी अखाड़ों में जोर आजमाइश का सिलसिला तेज हो गया है। वहीं कार्यालय जिला अधिकारी सोनभद्र द्वारा उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2021 हेतु जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायतों के स्थानों और पदों का आरक्षण आवंटन की तिथियां भी निर्धारित कर दी गई है।
जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा पत्र जारी कर के समस्त खंड विकास अधिकारियों व समस्त सहायक विकास अधिकारी को सूचित किया गया कि जनपद स्तर पर शासनादेश के अनुसार आरक्षण एवं आवंटन हेतु जारी निमृत समय सारणी के अनुसार कार्यवाही होनी है। जनपद स्तर पर आरक्षित ग्राम पंचायत प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के आरक्षित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र वार्ड के आवंटन का जिला मजिस्ट्रेट द्वारा 2020- 2021 से 1.3. 21 तक प्रस्ताव तैयार किया जाना है। वहीं पंचायती राज अनुभाग 3 दिनांक 11.2 .2021 में उल्लेखित निर्दिष्ट स्थलों पर ग्राम पंचायत के आरक्षित प्रधान तथा ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के आरक्षित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र वार्ड के आवंटन की प्रस्तावित सूची का 2.3.21 से 3.3.21 इसको जिला मजिस्ट्रेट द्वारा प्रकाशन किया जाना है।
प्रस्ताव पर आपत्ति 4.3 .2021 से 8.3. 2021 तक प्राप्त किया जाना है। आपत्तियों का जनपद मुख्यालय पर जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में 9 .3. 2021 को एकत्रित किया जाना है। आपत्तियों का जनपद स्तर पर शासनादेश दिनांक 11 .2.21 द्वारा जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण व निस्तारण एवं अंतिम रूप से 10.3. 21 से 12 .3. 21 को सूची तैयार किया जाना है।
