वाराणसी। अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए वाराणसी पुलिस दिन रात जुटी दिखाई पड़ती है, लेकिन गुरूवार को जो चेहरा वाराणसी पुलिस कप्तान का लोगों के सामने आया उसने सभी को प्रभावित किया।
दरअसल वाराणसी एसएसपी आनुद कुलकर्णी आज पूरे भक्ति के रस में डूबे दिखाई पड़े। एसएसपी ने अपने घर पर ही गणेश प्रतिमा स्थापित कर उनकी विधिविधान से पूजा की और गुरूवार को विसर्जन करने के लिए सपरिवार ऐतिहासिक पहड़िया पोखरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने विघ्न विनाशक भगवान गणेश की पूजा आरती की और उसके बाद उनका विधिविधान से विसर्जन किया।
वाराणसी पुलिस कप्तान का यह रूप देख वहां मौजूद लोग काफी देर तक उनके इस भक्ति भाव की चर्चा करते दिखाई पड़े।
