वाराणसी। काशी नगरी में आज सुबह से ही भक्तों का रेला उमड़ा हुआ है। पूरा काशी आज हर हर महादेव से गुंजयमान हुआ है जिसे देखों वो भोले में मगन है। हर साल काशी में महाशिवरात्रि बहुत ही धुमधाम से मनाया जाता है। हजारों की संख्या में दूर दूर से भक्तगण यहां आते हैं। वहीं मंदिर के आसपास व शहर की सड़कों पर जिला व पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए हैं। इसी कड़ी में एसएसपी ने सुरक्षा के मद्देनजर क्या तैयारी है उसको बताया। सुनिए क्या कह रहे हैं। ..
बता दें कि महाशिवरात्रि को लेकर हुई बैठक के बाद शहर को पांच जोन और 10 सेक्टरों में बांटकर 70 मजिस्ट्रेटों के अलावा लगभग साढ़े तीन हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इस दौरान चार सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी चार कंपनी पीएसी के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स संग गंगा घाटों पर एनडीआरएफ को तैनात किया गया है। पूरे मंदिर परिसर पर सुरक्षा के इंतजाम को किया गया है।इतना ही नहीं मंदिर के पास साफ सफाई की भी पूरी व्यवस्था की गयी है। गोदौलिया, दारानगर मुख्य मंदिरों के बाहर सुरक्षा की पूरी चक चौबंद व्यवस्था की गयी है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन कर रहे हैं।
